पुंछ, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।
आज शाम नाखांवाली रोड के किनारे की नाली में एक शव मिला। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से इसे राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने सभी प्रकार के प्रयास करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान मुनीर हुसैन, पुत्र मोहम्मद हुसैन, निवासी गांव सिब लोरन, तहसील मंडी के रूप में हुई है। मैडिसन सुपरिटेंडेंट डॉ. मोहम्मद शफीक ने बताया कि मृतक के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है।
उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और इसके बाद ही परिजनों को सौंपा जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चलेगा। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
