CRIME

फिराेजाबाद : पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश घायल,पांच गिरफ्तार

मौके पर मौजूद पुलिस टीम

फिरोजाबाद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फिराेजाबाद की थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने सोमवार देर रात सट्टे का लेनदेन करते हुए आराेपित नईम को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। जबकि उसके चार अन्य आराेपिताें काे नकदी, सट्टा पर्ची व अन्य उपकरणों सहित गिरफ्तार किए गए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात त्रिगुण बिसेन ने मंगलवार काे बताया कि थाना शिकोहाबाद प्रभारी अनुज कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी ग्राम रुकनपुरा स्थित शकील मास्टर के किराये के मकान पर सट्टे के लेनदेन की सूचना मिली। इसके आधार पर पुलिस ने मकान में छापेमारी कर मौके से अभियुक्त मोनू उर्फ अतीक, शादाब, फैजान और शहजाद को मौके से गिरफ्तार कर लिया। आराेपिताें के कब्जे से 51,620 रुपये नकद, सट्टा पर्ची व अन्य सामान बरामद हुए हैं।

एएसपी ने बताया कि उनके साथ माैजूद अन्य फरार आराेपिताें की तलाश में पुलिस टीम लग गई। पुलिस ने मौके से भागे आराेपित नईम छैकुर काे अंडरपास नहर पटरी से स्टेशन की ओर जाते हुए चेकिंग के दाैरान घेर लिया। पुलिस की घेराबंदी देख उसने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा मय दाे जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है।

एएसपी ने बताया कि घायल आराेपित नईम को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल भिजवाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

————

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top