Jammu & Kashmir

श्रीनगर जिले के उपायुक्त अक्षय लाबरू से की शिष्टाचार भेंट

श्रीनगर जिले के उपायुक्त अक्षय लाबरू से की शिष्टाचार भेंट

जम्मू, 17 जून (Udaipur Kiran) । महंत रोहित शास्त्री ने श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट, जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष एवं राज्य पुरस्कार प्राप्त महंत रोहित शास्त्री जी ने श्रीनगर जिले के उपायुक्त (डीसी) श्री अक्षय लाबरू से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर के यशस्वी उपराज्यपाल माननीय श्री मनोज सिन्हा जी पर प्रकाशित एक विशेष अभिनंदन ग्रंथ उपायुक्त महोदय को सप्रेम भेंट किया।

भेंट के दौरान महंत शास्त्री ने ट्रस्ट द्वारा प्रदेश में देववाणी संस्कृत के संरक्षण, संवर्धन और पुनरुत्थान हेतु किए जा रहे प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य है कि नई पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ा जाए।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top