West Bengal

ममता बनर्जी को सुरक्षा छूट पर विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अवमानना याचिका

कलकत्ता हाई कोर्ट

कोलकाता, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष विमान बंद्योपाध्याय के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को व्यक्तिगत अंगरक्षकों के साथ विधानसभा में प्रवेश की अनुमति देकर न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया है।

याचिका में कहा गया है कि न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा की एकल पीठ ने हाल ही में आदेश दिया था कि कोई भी विधायक व्यक्तिगत सुरक्षा गार्ड के साथ विधानसभा परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा। लेकिन अध्यक्ष ने बाद में यह स्पष्ट किया कि यह नियम सभी विधायकों पर लागू होगा, हालांकि मुख्यमंत्री को इससे छूट दी जाएगी।

अधिकारी का तर्क है कि सभी विधायकों का दर्जा समान होता है और किसी भी सदस्य, यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी, नियमों से छूट नहीं दी जानी चाहिए। उनका कहना है कि अध्यक्ष का निर्णय न्यायालय के आदेश की अवहेलना है।

न्यायमूर्ति सिन्हा ने अधिकारी को याचिका दायर करने की अनुमति दे दी है और इस मामले की सुनवाई अगले सप्ताह होने की संभावना है। विपक्ष की ओर से अदालत से यह अपील भी की गई है कि विधानसभा प्राधिकरणों को सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने का निर्देश दिया जाए, ताकि कार्यवाही के दौरान इसे साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। ————————

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top