Jammu & Kashmir

बेमिना फ्लाईओवर पर आई दरारों की जाँच के लिए श्रीनगर के उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित

श्रीनगर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर सरकार ने श्रीनगर-बारामूला हाईवे बाईपास के हिस्से व बेमिना फ्लाईओवर पर आई दरारों की समस्या की जाँच के लिए श्रीनगर के उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

सरकारी आदेश के अनुसार श्रीनगर-बारामूला हाईवे बाईपास के हिस्से, बेमिना फ्लाईओवर पर आई दरारों की समस्या की जाँच, आकलन और रिपोर्ट देने के लिए समिति के गठन को मंजूरी दी जाती है।

आदेश के अनुसार, समिति में निम्नलिखित सदस्य शामिल हैं उपायुक्त श्रीनगर अध्यक्ष, मुख्य अभियंता लोक निर्माण (आर एंड बी) विभाग-सदस्य, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यू (आर एंड बी) कश्मीर-सदस्य, मुख्य अभियंता श्रीनगर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (एसएससीएल)-सदस्य, मुख्य अभियंता डिज़ाइन निरीक्षण एवं गुणवत्ता नियंत्रण कश्मीर-सदस्य, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यातायात श्रीनगर-सदस्य, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर से एक विशेषज्ञ-सदस्य, अध्यक्ष द्वारा सहयोजित कोई अन्य सदस्य- सदस्य।

(Udaipur Kiran) / सुमन लता

Most Popular

To Top