श्रीनगर, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में अमरनाथ यात्रा में प्रवेश पाने के लिए फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मंगलवार को मामला दर्ज किया। व्यक्ति की पहचान हरियाणा के द्वारका पुरी निवासी शिवम मित्तल के रूप में हुई है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बालटाल में एक व्यक्ति को सुरक्षा चौकियों से धोखे से प्रवेश पाने के लिए फर्जी यात्रा पंजीकरण कार्ड का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। प्रवक्ता ने कहा कि व्यक्ति ने धोखाधड़ी के माध्यम से जाली यात्रा कार्ड हासिल किया था और सुरक्षा कर्मियों को गुमराह करने का प्रयास किया जिससे वह अनिवार्य सुरक्षा सत्यापन प्रक्रिया को अवैध रूप से दरकिनार कर रहा था।
इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
