Haryana

पलवल में नाबालिग और युवती के साथ दुष्कर्म, छेड़छाड़ के मामले ने मचाया हड़कंप

पलवल, 15 जून (Udaipur Kiran) । जिले में एक नाबालिग छात्रा और युवती के साथ दुष्कर्म व छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। पुलिस ने दोनों मामलों में शिकायत दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। कैंप थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने राज और सपना नाम के दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसे सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया और वीडियो और फोटो बनाए। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करते हुए कई बार उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता की मां ने बताया कि बेटी पिछले कुछ समय से डरी-सहमी और उदास रहने लगी थी। बार-बार पूछने पर उसने अपनी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजनों ने कैंप थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

दूसरी घटना में हसनपुर थाना क्षेत्र में 12वीं कक्षा की एक नाबालिग स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ की घटना ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी खेतों की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में कृष्ण नाम के युवक ने उसका पीछा किया और छेड़छाड़ की। इतना ही नहीं, आरोपी ने उसे धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। डरी-सहमी छात्रा ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने बिना देर किए हसनपुर थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top