श्रीनगर , 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्रीनगर-लद्दाख राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का एक मामला सामने आया है। एक युवक द्वारा थार गाड़ी में जानलेवा स्टंट किए जा रहे थे , सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों द्वारा उसे समझाया गया, लेकिन वह युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया किसी वाहन चालक ने उसकी वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
यह घटना गांदरबल जिले के वोसन इलाके की है जहां यह युवक बिना नंबर प्लेट वाली थार गाड़ी की खिड़की से लटकते हुए खतरनाक स्टंट करता दिखाई दिया, जिससे न केवल उसकी अपनी जान जोखिम में पड़ी, बल्कि वहां से गुजर रहे अन्य यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में आ गई।
गंभीर बात यह रही कि आम नागरिकों द्वारा रोकने और समझाने के बावजूद युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। घटना का किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो के वायरल होते ही यातायात पुलिस उपाधीक्षक (गांदरबल) गुलज़ार अहमद ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने संबंधित थार गाड़ी को ज़ब्त कर लिया है वहीं आरोपी युवक की काउंसलिंग की गई है।
यातायात नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि युवक के नाम पर जारी ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश संबंधित विभाग को भेजी गई है।
(Udaipur Kiran) / SONIA LALOTRA
