Haryana

रोहतक में पेट्रोल पंप पर कार सवार युवक को मारी गोली

पुलिस ने मामला किया दर्ज

रोहतक, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । आईएमटी थाना के अंतर्गत गांव चुलियाना मोड के पास स्थित पेट्रोल पंप पर कार सवार एक युवक को गोली मार दी, जिसे गंभीर हालत में उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार गांव डाबौदा निवासी अमित ने बताया कि शनिवार शाम को वह अपने साथी राहुल निवासी रोहद के साथ किसी काम से बहादुगरढ़ गया था, जहां पर किसी बात को लेकर कुछ युवकों के साथ कहासुनी हो गई थी।

अमित ने बताया कि जब राहुल तेल डलवाने के लिए गांव चुलियाना मोड के पास पेट्रोल पंप पर रूका तभी पीछे से गाड़ी में सवार तीन युवक आए और राहुल पर गोली चला दी।

गोली राहुल की छाती के पास लगी और वह लहुलुहान होकर वहीं गिर गया। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और गंभीर हालत में राहुल को पीजीआई में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने इस संबंध में अमित की शिकायत पर तीन हमलवारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस पेट्रोल पंप सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top