Jharkhand

जेल अदालत के जरिए एक बंदी रिहा

मौजूद लोग

लोहरदगा, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजकमल मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से जेल अदालत सह मेडिकल कैंप का आयोजन मंडल कारा लोहरदगा में किया गया l

जेल अदालत में एक बंदी देवनाथ नगेसिया ग्राम पाखर क्यारी बारी, थाना किसको, जिला लोहरदगा को रिहा किया गया l इस उपलक्ष्य पर डालसा सचिव राजेश कुमार एसडीजीएम अमित कुमार गुप्ता, जेलर सुबोध कुमार, एलएडीसीएस चीफ नसीम अंसारी और उनकी टीम, डॉक्टर, सिविल कोर्ट कर्मचारी, पीएलवी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे l इस दौरान विधिक सेवा से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां कैदियों के बीच प्रदान की गई और किसी भी तरह की विधिक मदद के लिए डालसा से संपर्क करने को कहा गया।

विधिक जागरूकता के बाद बंदियों का चिकित्सीय जांच भी की गई l

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top