Haryana

नारनौल में नहरी कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत

नारनाैल, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नारनौल में मंगलवार को एक नहर कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान उसको अटैक आ गया। परिजन तुरंत उसको अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल में पहुंचाया गया।

मृतक के चाचा सुखदेव ने बताया कि नारनौल के गांव कारोता का निवासी 38 वर्षीय नरदीप मंगलवार को अपने खेतों में काम कर रहा था। वह खेत में पंपसेट को ठीक कर रहा था। इसी दौरान उसको काम करते समय चक्कर आने के बाद जी घबराने लगा। नरदीप ने इसकी जानकारी अपने पिता रामफल को दी। परिजन उसे तुरंत एक निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां पर चिकित्सकों से नरदीप को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नारनौल में पहुंचाया गया। मृतक नरदीप नहर विभाग में लिपिक के रूप में कार्यरत था। नरदीप की ड्यूटी फिलहाल छापड़ा गांव में बने पंप हाउस पर थी।

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top