
हिसार, 5 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय डाक विभाग हरियाणा परिमंडल द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत सुकन्या समृद्धि योजना को बढ़ावा देने के लिए गांव कुतुबपुर में एक मेगा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को सुकन्या समृद्धि योजना की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन गांव कुतुबपुर की शाखा में कार्यरत ग्रामीण डाक सेविका संतोष देवी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऋतु के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक डाकघर हरीश वर्मा तथा सहायक अधीक्षक मंदीप सिंह और रामबिलास के दिशा-निर्देशों में किया गया।अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ उनके माता-पिता को शिक्षा व विवाह जैसे महत्वपूर्ण उद्देश्यों के लिए आर्थिक रूप से सशक्त बनाती है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया गया कि इस योजना के तहत 10 वर्ष तक की आयु की बालिकाओं के नाम पर खाता खोला जा सकता है, जिसमें जमा राशि पर सरकार आकर्षक ब्याज देती है। यह योजना कर मुक्त भी है और बालिकाओं की उच्च शिक्षा व विवाह के समय बड़ी सहायता प्रदान करती है। डाक विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना से जुड़ें और समाज में बालिकाओं को सशक्त बनाने में भागीदारी निभाएं। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ऋतु ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे अपने घर की बेटियों के लिए यह खाता खुलवाएं, ताकि भविष्य में उनकी पढ़ाई और शादी के समय आर्थिक सहायता मिल सके। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि गुल्लक में पैसे छिपाने की बजाय उन्हें सुरक्षित और लाभकारी सरकारी योजनाओं में निवेश किया जाए। उन्होंने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के तहत लगभग 8.2 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर दी जाती है। इस योजना में न्यूनतम 250 और अधिकतम 1.5 लाख प्रतिवर्ष तक जमा किया जा सकता है। इसके साथ ही आयकर अधिनियम की धारा 80सी के अंतर्गत कर छूट भी प्राप्त होती है। योजना का लाभ 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के लिए ही उपलब्ध है। यह खाता देश के किसी भी डाकघर में खोला और संचालित किया जा सकता है। कार्यक्रम में सरिता, कृष्णा, मोनिका, मीना, सुमन समेत कई ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
