
नालंदा, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले नगरनौसा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिलकी है। जहां नगरनौसा थाना क्षेत्र के काछियावां गांव में गुरुवार की देर रात पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है।इस दौरान पुलिस ने चार देशी कट्टा , एक जिंदा कारतूस, तीन खोखा , एक तलवार औरदो मोबाइल फोन बरामद किया है साथ ही तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
एएसपी हिलसा -1 शैलजा ने बता या कि नगरनौसा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काछियावां गांव में कुछ लो ग अपने घरों में अवैध हथियार छिपा कर रखे हैं।
सूचना के आधार पर एएसपी हिलसा -1 के नेतृत्व मेंथानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार मिश्रा ,सी एपी एफ बल और अन्य पुलिसकर्मि यों की टीम ने छापेमारी की। जहां तलाशी के दौरान सचिन कुमार के घर से दो देशी कट्टा , तीन खोखा , एक तलवार और एक ओपो मोबाइल बरामद हुआ है।
मनीष कुमार के घर से एक देशी कट्टा और सागर कुमार केघर से एक देशी कट्टा , एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है ।तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।नगरनौसा थाना में अवैध हथियार बरामदगी के संबंध में कांड संख्या 173/25 दर्ज की गई है।
पुलिस ने कांड का अनुसंधान शुरू कर दिया है और गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।छापेमारी दल में एएसपी शैलजा , चंडी अंचल निरीक्षक सत्यम चंद्रवंशी थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार मिश्रा , अपर थानाध्यक्ष ईसाम प्रवीण और कई पुलिस कर्मी शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे