Jammu & Kashmir

पुंछ की नियंत्रण रेखा पर आकस्मिक गोली चलने से बीएसएफ का एक कांस्टेबल घायल

पुंछ, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पुंछ ज़िले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बलनोई अग्रिम चौकी पर आकस्मिक गोली चलने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक कांस्टेबल घायल हो गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 182वीं बीएसएफ की डी कंपनी के कांस्टेबल नरोति गणपत (नंबर 118115243) बलनोई अग्रिम नियंत्रण रेखा चौकी 471 पर ड्यूटी के दौरान आकस्मिक गोलीबारी की घटना में घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि यह घटना 19 अगस्त, 2025 को लगभग दो बजे हुई जब गणपत अपना हथियार साफ़ कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि गोली चलने से वह घायल हो गया और उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए बलनोई स्थित सेना के 30 पंजाब मुख्यालय के एमआई कक्ष में ले जाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद कांस्टेबल को विशेष देखभाल के लिए राजौरी स्थित सेना के 150 जनरल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top