नाहन, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के पुरूवाला खारी बद्रीपुर सड़क के बीच में खड़े बिजली के पोल से बाइक टकराने के बाद रविवार रात को दो भाइयों में से एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा भाई की हालत गंभीर है। कुछ समय पहले पूरुवाला बद्रीपुर राज्य मार्ग के बीच बिजली के पोल का वीडियो वायरल हुआ था। सड़क के बीचो-बीच इन बिजली के खंभों से पहले हुई दो दुर्घटनाओं में चार लोग घायल हुए थे। सड़क के बीचो-बीच बिजली के पोल से टकराने के बाद मौत का यह पहला मामला सामने आया है। दोनों विभागों के लापरवाही से एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी।
पूरुवाला बद्रीपुर राज्य मार्ग के बीच खड़े बिजली के पोल से टकराने से बाइक पर घर जा रहे दो भाइयों में 24 वर्षीय सनवर अली पुत्र जफरुद्दीन अली की मौत हो गईं है, जबकि उसका बड़ा भाई 27 वर्षीय समराज अली (बाइक चालक) निवासी भगवानपुर तहसील तहसील पांवटा साहिब जिला सिरमौर की हालत गंभीर है, जिसे रात को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के भगवानपुर के दो भाई पांवटा साहिब के संतोषगढ़ से राजमिस्त्री का काम करके घर वापिस जा रहे थे। तभी अंधेरे में उनको बिजली का पोल नहीं दिखा जिसके कारण उनकी बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे युवक को गंभीर चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि मृतक की शादी को 4 महीने हुए थे।
मृतक के मामा और भाजपा नेता यूनुस अली ने बताया कि उन्होंने पुलिस स्टेशन में बिजली बोर्ड और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है। साथ ही युवक की मौत के लिए दोनों विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदार बताया है। इस हादसे के लिए जिम्मेदार दोनों विभागों के आरोपी अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वही पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत तथा एक युवक के गंभीर घायल होने की पुष्टि की है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
