
उत्तर दिनाजपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर की सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) टीम ने बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार करते हुए दो बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ा है। इसके अलावा घुसपैठ में मदद करने वाले भारतीय दलाल को भी पकड़ा गया है। पकड़े गए दलाल का नाम राजीव राय (29) है। बीएसएफ ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, गुप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए उत्तर दिनाजपुर जिले के सीमावर्ती गांव कालुहार के पास से तीनों को पकड़ा है। पकड़े गए घुसपैठियों और भारतीय दलाल को मामले की आगे की जांच के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज पुलिस चौकी को सौंप दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
