
अररिया, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही गांव से अररिया चिकित्सक से इलाज के लिए एक बाइक पर सवार तीन को अज्ञात वाहन ने शुक्रवार को टक्कर मार दी।घटना हरियाबाड़ा फोरलेन सड़क पर घटित हुई।
घटना के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।उसी समय भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल सड़क से गुजर रहे थे।जिन्होंने तीनों घायल को सड़क पर पड़ा देखा।जिसके बाद उन्होंने तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए।घायलों में सिमराहा थाना क्षेत्र औराही पूरब वार्ड संख्या दो निवासी फूलो ततमा, रविन ततमा एवं रेणु ततमा शामिल थे।सदर अस्पताल में ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने तीनों का प्राथमिक इलाज किया।जिसमें फूलो ततमा की गंभीर हालत देखते हुए उसे रेफर कर दिया गया।बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया गए फूलो ततमा की
इलाज के क्रम में मौत हो गई।वहीं अन्य दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इलाज के दौरान फूलो ततमा की मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया।घर पहुंचे शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।मामले की जानकारी देते हुए भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि फूलो ततमा इलाज कराने के लिए अररिया जा रहे थे।इसी दौरान हरियाबाड़ा फोरलेन सड़क पर हादसे का शिकार हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक को दो पुत्र और एक पुत्री है।मृतक की पत्नी बबीता देवी और पिता शोभन ततमा समेत परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।भाजपा नेता ने मृतक के परिजनों को समुचित रूप से सरकारी मुआवजा को लेकर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।मौके पर ग्रामीणों में नरेश यादव,श्याम ततमा,जगदेव ततमा,प्रकाश यादव,दामोदर ततमा,मुकेश यादव,छविलाल राम,अमर यादव,लालजी आदि मौजूद थे
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
