
गौतमबुद्ध नगर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाैतमबुद्ध नगर जनपद के थाना सेक्टर 142 क्षेत्र में गुरुवार सुबह को एक बेकाबू कार ने दो कारों और एक बाइक में टक्कर मारते हुए नाले में जा गिरी और उसमें आग लग गई। कार की टक्कर से घायल एक बाइक सवार युवक की उपचार के दाैरान अस्पताल में माैत हाे गई, जबकि साथी का इलाज जारी है। वहीं कार में लगी आग को भी बुझाकर पुलिस ने चालक सकुशल बचा लिया है।
थाना सेक्टर 142 के प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि आज सुबह एक कार चालक सेक्टर 145 के पास लापरवाही से वाहन चलाते हुए जा रहा था। इस बीच उसने पहले एक एक कर दाे काराें में टक्कर मारी और वहां से गुजर रहे बाइक सवाराें काे कुचलते हुए अनियंत्रित कार ग्रीन बेल्ट काे तोड़ती हुई नाले में जा गिरी और उसमें आग लग गई। हादसा देख राहगीराें ने पुलिस काे सूचना दी। माैके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल बाइक सवाराें काे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक काे मृत घाेषित कर दिया। मृतक की पहचान विजय बहादुर (35) है। वहीं घायल साथी गौरव सिंह की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि नाले में गिरी कार की आग काे बुझाते हुए चालक काे बचा लिया गया है। घटना में कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
