Bihar

बिहार के नालंदा में बाइक सवार की एक युवक की डिवाइडर से टकराने से मौत

नालंदा, बिहारशरीफ 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के सिलाव थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह हुई सड़क हादसे में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास उस समय हुई जब दोनों किशोर बाइक से राजगीर की ओर घूमने जा रहे थे।

मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के महुआ टोला निवासी मोहम्मद नसरुद्दीन के 16 वर्षीय पुत्र मोहम्मद नदीम के रूप में की गई है। वहीं, हादसे में घायल किशोर मोहम्मद अरमान को गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मोहम्मद नदीम और उसका दोस्त मोहम्मद अरमान बाइक से राजगीर की सैर पर निकले थे। सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास एक तीव्र मोड़ पर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और दूसरी लेन में चली गई जहां सामने से आ रहे ट्रैक्टर के डाले से जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे के वक्त अरमान ने हेलमेट पहन रखा था जिससे उसकी जान बच गई हालांकि उसे कई गंभीर चोटें आईं। वहीं नदीम ने हेलमेट नहीं पहना था जिससे उसका सिर ट्रैक्टर के डाले से टकरा गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की मदद से नदीम को सिलाव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सिलाव थानाध्यक्ष मोहम्मद इरफान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया गया है। घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top