Uttar Pradesh

अनियंत्रित डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

उन्नाव, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । बारा सगवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बाइक की सर्विस कराने गए युवक को ट्रक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना क्षेत्र के गांव लालमनखेड़ा निवासी 19 वर्षीय कुलदीप कुमार पुत्र शिवशंकर बाइक की सर्विस कराने गुरुवार को बारा बाजार गया था। सर्विस करा कर लगभग 11 बजे वापस गांव आते समय ऊंचगाँव लालकुआं मार्ग पर पृथ्वी खेड़ा गाँव व एच पी पेट्रोल पंप के मध्य बस को ओवरटेक के दौरान ऊंचगांव की और से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। दिवंगत अविवाहित था। घटना सुनते ही मौके पर पहुंची मां नाशपती तथा अविवाहित बहन रेशमा का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के एक बड़ा भाई प्रदीप कुमार मानसिक बीमार रहता है। बड़ी बहन रोशनी विवाहित है।

थानाध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि सूचना पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित

Most Popular

To Top