
पूर्वी चंपारण,13 अगस्त (Udaipur Kiran) ।जिले के पीपराकोठी थाना क्षेत्र स्थित जीवधारा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 28 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मुफ्फसिल थाने के पटपरिया गांव के परमा ठाकुर का पुत्र सोनू कुमार(30) है।
बताया जाता है कि साेनू अपने संबंधी के यहां से घर लौट रहा था। इसी क्रम में वह पंप पर पेट्रोल लेने गया। जब वह पेट्रोल लेकर एनएच की ओर आ रहा था, इसी क्रम में मोतिहारी की दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। उसके बाद शव वाहन के इंजन में हीं फंस गया, जिसको लेकर वाहन पांच सौ मीटर तक मधु छपरा गुमटी तक घसीटता चला गया। बाद में शव को वही छोड़ वाहन लेकर फरार हो गया। जिस कारण शव बिल्कुल क्षत विक्षत हो गया था। पुलिस ने को शव को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पहचान उसके पास मिले कागजात से हुई।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को शव सौंप दिया गया है।वही घटना के बाद परिजन में कोहराम मचा है। परिजन ने बताया युवक तीन साल पूर्व शादी हुई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
