
– प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर
श्योपुर, 02 अगस्त (Udaipur Kiran) । दांतरदा कस्बे के पास एचएच-552 सडक़ मार्ग पर बाइक से सवाई माधोपुर जा रहे मां-बेटे को तलावदा रोड पार कर रहे बाइक चालक ने टक्कर मार दी। इस गंभीर सडक़ हादसे में मां और बेटे जख्मी हो गये। जिन्हें श्योपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया।
सामरसा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार दोपहर को करीब ढाई बजे पवन गोस्वमी अपनी मां को लेकर बाइक से सवाई माधोपुर जा रहे थे, तभी एनएच-552 हाइवे पर दांतरदा-तलावदा सडक़ मार्ग कर रहे एक बाइक चालक ने पवन की बाइक में टक्कर मार दी। भिडंत इतनी जबरदस्त की दोनों मां-बेटे घायल हो गये। इस दौरान पवन गोस्वामी ने सिर पर हेलमेट लगाया हुआ था, लेकिन उसके बाद भी उसे सिर में चोट आ गई।
टक्कर मारने के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गये। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची सामरसा चौकी के स्टॉफ ने दोनों मां-बेटे को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कोटा के लिये रेफर कर दिया।
जानलेवा बना दांतरदा-तलावदा चौहारा: एनएच-552 सडक़ के बीच दांतरदा-तलावदा सडक़ मार्ग का चौराहा जानलेवा हो चुका है। अब तक इस अंधे चौराहे पर चार लोगों की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि या तो यहां पर ब्रेकर बनने चाहिए या फिर रिफलेक्टर लगने चाहिए, जिससे वाहन चालकों की गति कम हो सके।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
