
मंडी, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत जुकैण के मतेहड़ी गांव में रविवार रात को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात लगभग 10:00 बजे बलबी्र के पुराने मकान का एक हिस्सा अचानक ढह गया, जिससे पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के समय कमरे में बुजुर्ग महिला सो रही थीं, जो मलबे की चपेट में आ गईं। गनीमत यह रही कि उन्हें केवल मामूली चोटें आई हैं।
हादसे के समय मकान के ऊपरी हिस्से में एक छोटी बच्ची पढ़ाई कर रही थी। जैसे ही मकान का हिस्सा गिरा, बच्ची ने सूझबूझ दिखाते हुए नीचे छलांग लगा दी और अपनी जान बचा ली। अगर वह कुछ सेकंड भी देर करती, तो हादसा गंभीर रूप ले सकता था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही पंचायत और प्रशासन को भी सूचित किया गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना था और लगातार हो रही बारिश के कारण इसकी दीवारें कमजोर हो चुकी थीं। ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त मकान की उचित जांच और प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। फिलहाल प्रशासन की ओर से राहत सामग्री मुहैया करवाई गई है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
