Uttar Pradesh

बारिश की वजह से धंसा रेलवे ट्रैक, लोको पायलट की सक्रियता से टला बड़ा हादसा

ट्रेन के बाहर दिखा अफरा-तफरी का माहौल

कानपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव पास रेलवे ट्रैक धंस गया। इस दाैरान भिवानी से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के लोको पायलट की नजर डैमेज ट्रैक पर पड़ी। जिसने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी। इस पर फाैरन ट्रैक की मरम्मत करायी गई और करीब 45 मिनट के बाद काफी धीमी गति से ट्रेन को गुजारा गया।

कानपुर में दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से शहर में कई जगहों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गयी है। तो वहीं शनिवार को चौबेपुर थाना क्षेत्र के मारियानी गांव के पास रेलवे ट्रैक धंस गया। इसी ट्रैक पर भिवानी से प्रयागराज की ओर जा रही ट्रेन नंबर 14724 कालिंदी एक्सप्रेस के लोको पायलट को कुछ संदेह हुआ। तो उसने इमरजेंसी ब्रेक मार दी। जिससे ट्रेन रुक गयी और बड़ा हादसा होने से टल गया। आनन-फानन में घटना की सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी गयी। अचानक ट्रेन के रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया और कुछ लोग ट्रेन से नीचे उतरकर सड़क के रास्ते ही अपने-अपने गंतव्य को रवाना हो गए। उधर ट्रैक पर गड़बड़ी की सूचना पर पहुंचे रेलवे कर्मियों ने करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्क़त के बाद ट्रैक को सुधारा तब जाकर ट्रेन को काफी धीमी रफ्तार से गुजारा गया।

इज्जत नगर रेलवे के सेक्शन अभियंता विकास कुमार ने बताया कि अंडरपास के करीब बारिश की वजह से कुछ मिट्टी नीचे बैठ गयी थी। जिस वजह से ट्रैक धंस गया था। हालांकि ट्रैकमैन द्वारा समय रहते उसे सुधार लिया गया। साथ ही इस पूरे मामले में लोको पायलट की भूमिका काफी अहम रही जिन्होंने समय रहते खतरे को भांप कर ट्रेन को रोक दिया। अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top