
अनूपपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक भालू घर में घुस गया। घर के अंदर सो रही बुजुर्ग महिला पर हमला कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रामनगर थाना क्षेत्र में राममंदिर के पास स्थित अपने घर सो रहीं बुजुर्ग महिला के घर एक भालू ने दरवाजा तोड़कर हमला कर दिया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उनकी नाक पर गंभीर चोट आई है। इस दौरान घर में मौजूद उनके 9 वर्षीय नाती पर भी हमला किया गया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भालू को भगाकर उनकी जान बचाई। बुजुर्ग महिला को गंभीर चोटें आई हैं और इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी में जारी है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना दे दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
