Chhattisgarh

बीजापुर सड़क हादसे में एक बस्तर फाइटर जवान की हुई मौत

हादसे में एक बस्तर फाइटर जवान की हुई मौत

बीजापुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत महादेवघाट के पास आज साेमवार सुबह बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर हाे गई। हादसे में बाइक सवार बस्तर फाइटर का जवान रामकृष्ण ककेम निवासी ग्राम इलमिडी के कसारामपारा की मौत हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार जवान आवापल्ली से बीजापुर की तरफ आ रहा था, इसी दौरान रास्ते में एक तेज रफ्तार कार से बाईक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। राहगिरों द्वारा हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जहां पीएम के बाद जवान के शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top