West Bengal

भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक बांग्लादेशी तस्कर ढेर

बीएसएफ

नदिया, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । नदिया जिले के कृष्णगंज इलाके में स्थित 32 नंबर बटालियन के गेदे हल्दारपाड़ा बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार रात घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक बांग्लादेशी तस्कर को ढेर कर दिया।

बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार देर रात कुछ बांग्लादेशी तस्कर गुपचुप तरीके से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने जब संदिग्ध गतिविधि देखी तो उन्हें रोकने की कोशिश की। तभी तस्करों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक गोलीबारी चली, जिसके बाद तस्कर मौके से फरार हो गए।

घटनास्थल की तलाशी लेने पर एक युवक का गोली लगा शव बरामद हुआ। उसे कृष्णगंज ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बीएसएफ का प्राथमिक अनुमान है कि युवक की मौत गोली लगने से हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आशंका है कि इस मुठभेड़ में कुछ अन्य तस्कर भी घायल हुए हो सकते हैं।

मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है। बीएसएफ की ओर से कहा गया है कि सीमा पर तस्करी की गतिविधियों को रोकने के लिए निगरानी और गश्त पहले से ही कड़ी की गई है, और अब इलाके में अतिरिक्त चौकसी बरती जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top