CRIME

फेरी वाले बनकर घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाला एक आराेपित गिरफ्तार, एक फरार

एक आराेपित गिरफ्तार, कई संदिग्ध लोगों को पकड़ा

कोंडागांव, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले की सिटी काेतवाली पुलिस ने फेरी वाले द्वारा घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले एक आरोपित आदिल निवासी मेरठ उत्तरप्रदेश काे गिरफ्तार कर लिया है, वहीं मुख्य आरोपित आरिफ माैके से फरार हाे गया, जिसे पुलिस तलाश कर रही है । पिड़िता के अनुसार उसे बुखार था, तो वह घर में अकेली थी, बाकी सदस्य खेत गए थे। तभी 2 लोगों ने वारदात को अंजाम दिया।कोंडागांव के एडिशनल एसपी कौशलेन्द्र देव पटेल ने बताया कि एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है, दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस ने अब तक 70 से अधिक संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है, उनकी पहचान की जा रही है।

पुलिस काे दिये बयान में पीड़िता के अनुसार आज मंगलवार दोपहर के वक्त दो लोग फेरी वाले बनकर उसके घर पहुंचकर घर के अंदर तक चले गए। उन्होंने गैस चूल्हा बेचने की बात की । युवती के मना करने पर एक आरोपित ने उसे अकेला पाकर खुद के कपड़े उतारे और उसके साथ गलत काम करने का प्रयास किया। पीड़िता ने इसका विरोध किया और आरोपित को धकेला, इस दौरान दूसरा बाहर खड़ा रहा। युवती के चिल्लाने पर आस-पास के लोगों ने बाहर खड़े युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपित भाग निकला।आदिल को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया।

कोंडागांव पुलिस ने बाहरी राज्यों के कई संदिग्ध लोगों को पकड़ा है, जो बिना जानकारी के रह रहे थे। बीते दो दिनों में पुलिस ने 74 संदिग्ध बाहरी लोगों की पहचान की है । इनमें से चार मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। इनके पास से मिले आधार कार्ड, वोटर आईडी और निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top