
कठुआ, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए गुरूवार को केंद्र से 7 सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) की टीम कठुआ पहुंची। जिसमें प्रमुख कर्नल के.पी. सिंह सलाहकार, (संचालन एवं कमान) राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (एनडीएमए) गृह मंत्रालय नई दिल्ली मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
7 सदस्यीय अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय दल (आईएमसीटी) की टीम के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरूवार को कठुआ के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। जिसमें सहार खड्ड, लखनपुर, घाटी और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया गया। अपने दौरा के दौरान अधिकारियों ने विभिन्न जगहों पर जाकर बाढ़ से हुई क्षति का आंकलन किया और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की गति तेज करने पर बल दिया। टीम ने जम्मू-कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर का निरीक्षण किया, जहां बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। वहीं टीम ने प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट प्राप्त की और राहत कार्यों की समीक्षा की। अधिकारियों ने राहत और पुनर्वास कार्यों को गति देने पर बल दिया है। वहीं अधिकारियों ने क्षति का आंकलन करने के बाद राहत कार्यों की योजना बनाई है। प्रशासन राहत और पुनर्वास कार्यों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। ताकि भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार रहें। गौरतलब हो कि केंद्र सरकार की 7 सदस्यीय टीम ने कठुआ जिले में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए दौरा किया। बाद में जिला प्रशासन के साथ बैठक कर नुकसान की स्थिति की समीक्षा की। वहीं टीम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर केंद्र सरकार एक बड़ा राहत पैकेज जारी कर सकती है। अब देखना यह है कि केंद्र सरकार की ओर से क्या राहत पैकेज जारी किया जाता है। केंद्र सरकार का उद्देश्य प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्यों को समय पर सुनिश्चित करना है। इस दौरान डीसी कठुआ और अन्य जिला अधिकारी भी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
