
—आरोपित को बच्ची के परिजनों ने पकड़ा, पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक को भी हिरासत में लिया
वाराणसी, 16 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित कोतवाली क्षेत्र के दारानगर मध्यमेश्वर इलाके में रविवार शाम मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। पड़ोस के एक 64 वर्षीय बुजुर्ग ने एक गेस्ट हाउस के अंदर 9 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची किसी तरह आरोपित के चंगुल से छूटकर अपने घर पहुँची और रोते हुए अपनी माँ को पूरी आपबीती सुनाई, जिसके बाद परिजन सन्न रह गए।
पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि वह अपने मायके में एक मांगलिक समारोह के लिए आई हुई थी। शाम करीब 5:30 बजे, मायके के घर से कुछ ही दूरी पर रहने वाला 64 वर्षीय राजेश चौरसिया ( पान की दुकान चलाता है) आया। वह चॉकलेट देने के बहाने बच्ची को पास स्थित एक गेस्ट हाउस के अंदर ले गया और वहां उसके साथ गलत हरकतें कीं। बच्ची किसी तरह वहां से भाग कर ननिहाल पहुंची और उसे पूरी घटना बताई। इसके तुरंत बाद परिजन बच्ची को लेकर गेस्ट हाउस पहुँचे, जहां बच्ची ने आरोपित राजेश चौरसिया को पहचान लिया। आक्रोशित परिजनों ने आरोपित को पकड़ लिया और उसे लेकर सीधे कोतवाली पहुँचे।
घटना की सूचना मिलते ही एसीपी कोतवाली अतुल अंजान त्रिपाठी ने गेस्ट हाउस पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस की छानबीन में, गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज में आरोपित बच्ची को लेकर अंदर आता हुआ दिखा। पुलिस ने बच्ची को मंडलीय अस्पताल में मेडिकल जाँच के लिए भिजवाया है। परिजनों की लिखित तहरीर पर पुलिस ने आरोपित
राजेश चौरसिया को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने गेस्ट हाउस के संचालक को भी हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, पूरे मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। गेस्ट हाउस के पिछले रिकॉर्ड और उसके संचालन की भी जांच की जा रही है कि क्या पहले भी इस तरह की कोई शिकायत दर्ज हुई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी