
मंडी, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । आधी रात को अपने दोस्तों के साथ घूमने निकले 22 साल के युवक की बाइक पर स्टंटबाजी करते हुए रील बनाने के चक्कर में जान चली गई। इस हादसे ने जहां सभी को झकझोर कर रख दिया, वहीं अपने युवा बच्चों को महंगे बाइक देकर उन्हें स्टंटबाजी के लिए खुली छूट देने वाले माता पिता के लिए भी एक बड़ा सबक दे दिया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले की बल्ह घाटी के गांव नागचला का अनिकेत जो बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र था अपने भाई व दोस्तों के साथ नागचला में ही फोरलेन पर बने एक रेस्तरां में शनिवार रात को मौज मस्ती के लिए एकत्रित हुए थे। मृतक के भाई अभिषेक पुत्र सुभाष चंद ने बताया कि वह नागचला का रहने वाला है तथा उसका फोरलेन पर होटल 7 हेवन है। उसके पिता सुभाष चंद सीआरपीएफ से सेवानिवृत है। उसका एक भाई 22 साल का अनिकेत जो बीटेक के द्वितीय वर्ष में पढ़ता था। अनिकेत का मोटरसाइकल मलोरी टनल के पास सड़क से स्किड हो गया तथा वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसे तत्काल वह नेरचौक मेडिकल कालेज ले गए जहां गर्दन पर भारी चोट आ जाने के चलते डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उनके अनुसार हादसा अनिकेत के तेज रफ्तारी व लापरवाही से हुआ है। कहा जा रहा है अनिकेत स्टंटबाजी करता था तथा इस्टांग्राम पर इस तरह की पोस्टें डालता था। यह हादसा भी इसी स्टंटबाजी के चक्कर में हुआ जिसमें उसकी जान चली गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि लाश का पोस्टमार्टम करके उसे परिजनों को सौंप दिया। उनके अनुसार इस हादसे में स्टंटबाजी की वीडियोग्राफी करने वाले व साथ देने वाले मृतक के दोस्तों को भी नामजद किया गया है जिन पर उसे ऐसे करतब प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है। ऐसे में आधी रात को दोस्तों के साथ रील बनाने के चक्कर में स्टंटबाजी से हुई मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि महंगे मोटरसाइकलों पर तेज रफ्तारी से चलना एक जानलेवा शौक बन गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा