HimachalPradesh

नाहन के बस स्टैंड पर 22 वर्षीय युवती की मौत, अचानक चक्कर आने से गिरी

नाहन, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । नाहन शहर के कच्चा टैंक क्षेत्र स्थित मुख्य बस स्टैंड पर आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। अचानक चक्कर आने से 22 वर्षीय युवती गिर पड़ी और कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। इस घटना से बस स्टैंड क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मृतका की पहचान पूनम (22) पुत्री विद्या दत्त शर्मा, निवासी धीरथ पंचायत बनेठी नाहन के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पूनम किसी काम से नाहन आई थी। इसी दौरान अचानक उसे चक्कर आया और वह बस स्टैंड परिसर में गिर गई।स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे उठाया और गंभीर हालत में नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही युवती के माता-पिता भी अस्पताल पहुंच गए।

परिजनों ने बताया कि पूनम पहले से दिल की बीमारी (हार्ट प्रॉब्लम) से पीड़ित थी और इलाज करवाने ही नाहन आई हुई थी। फिलहाल मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है।

एसीपी सिरमाैर योगेश रोल्टा ने बताया कि युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top