
जींद, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । रोहतक रोड बाईपास पर गुरुवार को एक कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार 17 वर्षीय हैप्पी की मौत हो गई। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस सूत्राें के अनुसार, गांव बराहखुर्द निवासी भूपेंद्र और उसका दोस्त हैप्पी स्कूटी पर रोहतक रोड बाईपास से गुजर रहे थे, तभी एक कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में हैप्पी गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने भूपेंद्र की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। —–
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
