Haryana

पलवल में स्कूल जा रही 17 वर्षीय छात्रा का अपहरण, घर से कैश-जेवर भी ले गया आरोपित युवक

पलवल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । पलवल जिले के होडल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा सुबह स्कूल जाने के बहाने घर से निकली थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक उसे अपने साथ भगा ले गया।

परिजनों ने बताया कि बेटी के जाने के बाद मां को एक संदिग्ध मैसेज मिला, जिसमें थाने के पास मिलने के लिए कहा गया था। शक होने पर मां ने घर की संदूक की जांच की तो उसमें रखे करीब 40 हजार रुपए और जेवर गायब मिले। जब मां ने मैसेज वाले नंबर पर फोन किया, तो रोहित नामक युवक ने धमकी दी कि लड़की उसके पास है और अगर पुलिस में शिकायत की तो वह उसे जान से मार देगा। आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के भुडूसी निवासी रोहित के रूप में हुई है। पीड़िता की मां की शिकायत पर होडल थाना पुलिस ने अपहरण समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी सोमपाल ने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपित और नाबालिग लड़की की तलाश में जुट गई हैं। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर छात्रा को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top