Uttar Pradesh

मानसिक रोग से ग्रस्त 12 वर्षीय बच्चे के साथ मां ने 13वीं मंजिल से लगाई छलांग, दोनों की मौत

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्धनगर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गौतमबुद्धनगर के थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट के 12 वर्षीय बेटे और उसकी पत्नी ने 13वीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है। नीचे गिरकर हुई मौत के मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि महिला ने अपने बेटे के साथ 13 वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या किया है। महिला ने आत्महत्या करने से पूर्व अपनी डायरी में सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने किसी को दोषी नहीं बताते हुए आत्महत्या के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया है। बताया जाता है कि महिला का बच्चा मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था। इस बात से वह परेशान रहती थी।

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति महान अवस्थी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित ऐस सिटी सोसाइटी के एक टावर के 13वें फ्लोर पर रहने वाले सीए दर्पण चावला का 12 वर्षीय बेटा दक्ष चावला मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था। शनिवार को वह अपने फ्लैट के बालकनी से नीचे की तरफ कूदने के लिए तेजी से भागा। उसकी मां साक्षी चावल (38 वर्ष) उसके पीछे गई। इसी बीच दक्ष ने नीचे छलांग लगा दिया। उसके बाद उसकी मां ने भी 13वीं मंजिल से नीचे छलांग लगाई। उन्होंने बताया कि इस घटना में दोनों मां- बेटे की मौत हो गई है। डीसीपी ने बताया कि घटना के समय दर्पण चावला अपने घर के दूसरे कमरे में थे।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को साक्षी चावला की डायरी में एक सुसाइड नोट लिखा हुआ मिला। जिसमें उन्होंने आत्महत्या के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताते हुए लिखा कि उनके और उनके बेटे के आत्महत्या के पीछे किसी का कोई दोष नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला अपने बेटे के मानसिक रोगी होने की वजह से परेशान थी ,तथा उन्होंने अपने बेटे के साथ खुद तेरहवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या किया है। उन्होंने बताया कि महिला के मायके वालों को घटना की सूचना दे दी गई है। अगर वे इस मामले में कोई शिकायत करेंगे तो पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच करेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top