Uttar Pradesh

तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, युवक की मौके पर मौत

थाने की फाइल फोटो

अमेठी, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अमेठी जिले की तिलोई तहसील के मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र में रविवार को हुए भीषण सड़क हादसे में संग्रामपुर निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। रायबरेली–फैजाबाद मार्ग पर स्थित नसरतपुर गांव के खलिया चौराहे के पास जगदीशपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर गिरते ही डंपर की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान उमेश कुमार (20) निवासी संग्रामपुर, अमेठी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर अत्यधिक तेज रफ्तार में था और अचानक बाइक सवार को बचाने का प्रयास भी नहीं किया गया। हादसे के बाद चालक डंपर सहित फरार हो गया।

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना मोहनगंज पुलिस को दी। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई शुरू की तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि फरार डंपर और चालक की तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी