Uttar Pradesh

प्रतापगढ़ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 320 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे

प्रतापगढ़, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में प्रदेश मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत राजकीय इण्टर कालेज परिसर में रविवार को 320 जोड़ों का विवाह भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 316 हिन्दू जोड़े एवं चार मुस्लिम जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। सभी शादियां अपने रीति रिवाज के अनुसार हुई हिंदू धर्म की शादी वेद मंत्रों के उच्चारण के माध्यम से व मुस्लिम शादियां निकाह के माध्यम से सम्पन्न की गई।

जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सामूहिक विवाह का आयोजन भव्य रूप से किया गया, सभी नव दांपत्य जोड़ों को माँ बेल्हा देवी का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के मंत्र के साथ कार्य कर रही हैं। अंत में उन्होंने सभी नवदम्पतियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाएँ और हर परिस्थिति में एक-दूसरे के प्रति सहयोगी बनें।

(Udaipur Kiran) / दीपेन्द्र तिवारी