

जौनपुर, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के खेलकूद युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने रविवार को जौनपुर में लाइन बाजार स्थित डॉ. शीतला प्रसाद सुपर स्पेशियलिटी होम्योपैथिक क्लिनिक का उद्घाटन किया। उन्होंने होम्योपैथिक चिकित्सा के जनक डॉ. सैमुअल हैनीमैन के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अस्पताल के संस्थापक डॉ. शीतला प्रसाद सिंह के चित्र पर भी माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर अस्पताल के संचालक डॉ. शैलेश कुमार सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. तन्मय सिंह और डॉ. बृजेश सिंह ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। उद्घाटन से पूर्व पंडित जी ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना संपन्न कराई। कार्यक्रम में चिन्मय सिंह, शिवानी सिंह, प्रीति सिंह, वरिष्ठ बीजेपी नेता हरीश चंद्र सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव