



गोरखपुर के विवेक और महाराजगंज के समीर ने इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
गोरखपुर, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी ताकत और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित आईएफबीबी प्रो लीग एनपीसी वर्ल्ड वाइड इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के विवेक और महाराजगंज के समीर ने स्वर्ण पदक जीता है। यह उपलब्धि न केवल पूर्वांचल बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय बन गई है।
दोनों युवा एथलीटों की इस असाधारण सफलता के पीछे उनके गुरु माज़ खान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। गोल्ड मेडल जीतने के बाद भावुक विवेक ने कहा यह गोरखपुर का पहला इंटरनेशनल गोल्ड मेडल है। यह उपलब्धि पूरी तरह मेरे गुरु माज़ खान की देन है। उन्होंने मुझे गोरखपुर से बैंकॉक तक पहुँचाया। उनका लक्ष्य था कि जब लौटें तो गोल्ड लेकर ही लौटे। इसी प्रकार महाराजगंज के समीर भी अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने गुरु माज़ खान को देते हैं।
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय