





गोरखपुर, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के ऐतिहासिक मैदान पर रविवार को 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयीय खेल प्रतियोगिता (कुश्ती – ग्रीको रोमन) का भव्य शुभारम्भ हुआ। 17 एवं 19 आयु वर्ग के बालकों की इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह में सदर सांसद रवि किशन शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद रहे। राष्ट्रीय स्तर के इस बड़े आयोजन में देश के 23 राज्यों—आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, पुदुचेरी सहित अन्य प्रदेशों से आए कुल 393 खिलाड़ी, 81 कोच, फिजियो, 30 निर्णायक, 12 टीएसआर टीमें तथा एसजीएफआई के 3 फील्ड ऑब्जर्वर शामिल हुए।
रविवार को शुरू हुई यह प्रतियोगिता 4 दिसम्बर तक चलेगी। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे। गोरखपुर में आयोजित यह राष्ट्रीय कुश्ती महोत्सव खेल जगत में जिले की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है।
–भव्य मार्च पास्ट में खिलाड़ियों का उत्साह
23 राज्यों से आए खिलाड़ी परेड मैदान पर आयोजित मार्च पास्ट में शामिल हुए। स्कूलों की टीमों ने ध्वजों और बैंड के साथ जब मैदान का चक्कर लगाया तो पूरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे युवा पहलवानों का उत्साह देखते ही बनता था। खिलाड़ियों ने अपने-अपने दल के बैनर के साथ पूरे अनुशासन एवं ऊर्जा के साथ मैदान में प्रवेश किया।
–सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
ज्योति इंटर कॉलेज नाहरपुर के स्कूली बच्चों ने सजीव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का मन मोह लिया। उनके नृत्य, गीत और सांस्कृतिक झांकियों ने उद्घाटन समारोह को और भी खास बना दिया। बेसिक शिक्षा परिषद के छात्र-छात्राओं ने योग एवं पीटी का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एडी कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने गरिमामयी सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जिसके बाद पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
–स्मारिका का लोकार्पण
उद्घाटन समारोह के दौरान कुश्ती महाकुम्भ स्मारिका का लोकार्पण भी किया गया। स्मारिका में प्रतियोगिता से जुड़ी विस्तृत जानकारी, खेल की प्रमुख उपलब्धियां और आयोजन समिति की भूमिका का उल्लेख शामिल है। यह स्मारिका इस आयोजन की ऐतिहासिक दस्तावेज के रूप में काम करेगी।
–आयोजन समिति का अथक परिश्रम
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को भव्यता के साथ आयोजित कराने में जेडी सतीश सिंह, डीआईओएस गोरखपुर डॉ. अमरकांत सिंह, शिक्षकों और सहयोगी टीमों ने दिन-रात मेहनत की। उन्होंने खिलाड़ियों की सुविधा, आवास, भोजन और परिवहन की व्यवस्था में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी।
जेडी सतीश सिंह ने मंच से अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों का अभिनंदन किया। वहीं डीआईओएस एवं सह-आयोजन सचिव डॉ. अमरकांत सिंह ने आए हुए सभी राज्यों की टीमों, अतिथियों और अधिकारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि गोरखपुर पहली बार इस स्तर की राष्ट्रीय विद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है, इसलिए आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा गया है।
–दिग्गज पहलवानों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय पहलवान पन्नेलाल यादव, दिनेश सिंह, चंद्र विजय सिंह, यूपी कुश्ती संघ सचिव उमेश सिंह, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, विधायक ग्रामीण विपिन सिंह, जीईडी के जेडी सतीश सिंह, एडी बेसिक संगीता सिंह, डीआईओएस गोरखपुर डॉ. अमरकांत सिंह, डीआईओएस महाराजगंज प्रदीप शर्मा, क्षेत्रीय कार्यालय यूपी बोर्ड के अपर सचिव विनोद कृष्णा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक अजीत सिंह, डॉ. राजेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
–मंडलायुक्त व डीएम की विशेष निगरानी
पूरी प्रतियोगिता के दौरान मंडलायुक्त अनिल ढींगरा और जिलाधिकारी दीपक मीणा स्वयं व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सभी राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों को ठहरने, भोजन, सुरक्षा और परिवहन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। जिले का प्रशासन और शिक्षा विभाग पूरी तरह मुस्तैद है।
इस राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन से गोरखपुर को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है। बड़ी संख्या में खिलाड़ियों और कोचों के यहां आगमन से न सिर्फ खेल का माहौल बनेगा बल्कि स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के दांव-पेंच सीखने का मौका मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय