Uttar Pradesh

अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

प्रयागराज जिले के मेजा थाने की फोटो

प्रयागराज, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाना क्षेत्र में बंधवा के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से शनिवार रात मेंं मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। रविवार को सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि हादसे में मेजा थाना क्षेत्र के इसौटा गांव निवासी दीपक कुमार 23 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवमनी की मौत हुई है। रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर परिवार को खबर दी और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के परिवार वालों ने बताया कि वह शनिवार की रात मोटरसाइकिल से डीहा गांव में बारात गया था। जहां से वापस लौटते समय रास्ते में यह हादसा हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल