

मैराथन से दिया “एंड्योर द माइल्स, वेक अप फॉर ह्यूमैनिटी” का संदेश
वाराणसी,30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के विज्ञान संस्थान की पहल पर रविवार को “एंड्योर द माइल्स, वेक अप फॉर ह्यूमैनिटी” के संदेश के साथ 45 मिनट की मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्थान दिवस (16 दिसंबर) से पूर्व होने वाली गतिविधियों का एक हिस्सा था।
दौड़ निदेशक कार्यालय (प्रशासनिक भवन) से प्रारंभ हुई, विश्वविद्यालय परिसर के कई हिस्सों से होते हुए वापस अपने प्रारंभिक बिंदु पर समाप्त हुई। मैराथन में विज्ञान संस्थान के विभिन्न विभागों के छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भागीदारी की।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने मिनी-मैराथन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया और स्वयं भी दौड़ में शामिल हुए। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि इस प्रकार की पहल संस्थान के भीतर एकता की भावना को मजबूत करती है और छात्रों व कर्मचारियों में सक्रिय सहभागिता की संस्कृति को बढ़ावा देती है।
मिनी मैराथन में विश्वविद्यालय के कुलगुरू तथा विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. संजय कुमार, विज्ञान संकाय के प्रमुख प्रो. आर. के. श्रीवास्तव, संस्थान दिवस समारोह के संयोजक प्रो. रवि कुमार अस्थाना, मिनी-मैराथन की संयोजक एवं छात्र सलाहकार प्रो. मधु तपड़िया,सहायक कुलसचिव अनीश वर्मा ने भी भाग लिया।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी