
वाराणसी, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । मन की बात कार्यक्रम के बाद भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने पत्रकारों से कहा कि काशी तमिल संगम की आयोजन में काशी आ रहे तमिल भाषीय भाइयों का हम स्वागत करते हैं। यह चौथी बार काशी तमिल संगम कार्यक्रम हो रहा है। यहां से जाकर छात्र तमिलनाडु में वहां की संस्कृति देख रहे हैं, तमिल भाषा सीख रहे हैं तो तमिलनाडु से काशी आकर के यहां की फैली संस्कृति सभ्यता को देखकर हिंदी सीखने का कार्य भी छात्र छात्राएं कर रहे हैं। इसी संगम को काशी तमिल संगम नाम दिया गया है।
इससे पहले भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने महानगर की टीम के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की कहीं बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उन्होंने उसे अपने कार्यकर्ताओं को उपयोग में रखने की सीख दी।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र