
रेलवे रोड के निर्माण को लेकर अड़े व्यापारी
फर्रुखाबाद, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में रेलवे रोड निर्माण न होने से नाराज व्यापार मंडल के पदाधिकारियाें ने रविवार को त्रिपोलिया चौक पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है । नाराज व्यापारी नारेबाजी कर रहे है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल मौके पर तैनात है।
शहर के रेलवे रोड निर्माण को लेकर न जाने कितनी बार विभिन्न संगठनों के द्वारा आंदोलन और प्रदर्शन किया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। व्यापारियों का करोड़ों का नुकसान हाे रहा है। मॉडल सड़क बनाने के नाम पर कई साल गुजारने के बाद भी नगर पालिका और बिजली विभाग के आपसी तालमेल ठीक न होने से निर्माण कार्य लटका है। रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला के नेतृत्व में तकरीबन दो दर्जन व्यापारी धरने पर बैठ गए और नारेबाजी शुरू कर दी।
जिला अध्यक्ष सदानंद शुक्ला ने बताया कि रेलवे रोड की सड़क निर्माण न होने से व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। जब तक अधिकारियों द्वारा ठोस आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान सीता शुक्ला, अंकुर श्रीवास्तव, राजू गौतम, सौरभ शुक्ला आदि व्यापारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
————–
(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar