Uttar Pradesh

राजपूताना पब्लिक स्कूल में स्काउट गाइड दीक्षा समारोह आयोजित

फर्रुखाबाद में दीक्षा कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड विद्यार्थी

फर्रुखाबाद, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में जहानगंज राेड बघार स्थित राजपूताना पब्लिक स्कूल में रविवार काे स्काउट एवं गाइड “दीक्षा कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा, मोहम्मदाबाद के स्काउट मास्टर अनुराग चतुर्वेदी, गाइड कैप्टन सीमा के पर्यवेक्षण में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य सुमन राठौर रहीं।

मुख्य अतिथि के स्काउट–गाइड ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दाैरान विद्यार्थियों का उत्साह देखने योग्य था। इस अवसर पर 154 स्काउट्स एवं गाइड्स ने दीक्षा प्राप्त की। साथ ही सैकड़ों अन्य विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मुख्य अतिथि सुमन राठौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सदैव सही पथ पर चलने, अपनी संगति को सोच-समझकर चुनने तथा अपने नैतिक मूल्यों को उच्च रखने की प्रेरणा दी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य ह्रदयेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति–चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा “प्रत्येक दिन एक अच्छी आदत अपनाने” के संकल्प की प्रशंसा की तथा आश्वस्त किया कि विद्यालय में ऐसे कई कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे विद्यार्थियों में नैतिक कर्तव्यों एवं सामाजिक–राष्ट्रीय दायित्वों के प्रति जागरूकता बनी रहे।

विद्यालय प्रबंधक संदीप सिंह राठौर ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी आयोजकों को बधाई दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासक मोहम्मद अरशद, समन्वयक महिमा सिंह, ताइक्वांडो प्रशिक्षक दीपांजली, विद्यालय की गाइड मास्टर श्रीमती कोमल, स्काउट मास्टर देवेंद्र सिंह तथा अन्य सभी प्रभारी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

————

(Udaipur Kiran) / Chandrapal Singh Sengar