
अनूपपुर, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने दान पेटी में रखे रुपये और चांदी का मुकुट को चुराकर ले गये। मंदिर नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित है। ज्ञात हो कि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल का आवास मंदिर से कुछ ही दूरी पर है।
बिजुरी नगर के मुख्य चौराहे पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शनिवार-रविवार की रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटी को तोड़कर उसमें से नगदी चुरा ली। इसके अतिरिक्त, हनुमान जी की मूर्ति पर लगा चांदी का मुकुट भी गायब है। मंदिर समिति और पुजारी ने बताया कि दान पेटी में नकदी मौजूद थी। चोरों ने पास के शिव मंदिर में भी तोड़फोड़ की है। इसके साथ ही चोरों ने बगल में बने शिव मंदिर में भी दान पेटी का ताला तोड़ कर चोरी की।
मंदिर के पुजारी जीवन लाल द्विवेदी ने जानकारी दी कि जब वे सुबह पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ मिला। दान पेटी का ताला भी टूटा था और हनुमान जी का चांदी का मुकुट गायब था। दान पेटी में रखे रुपये भी नहीं थे। बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि मंदिर से लगभग 16 हजार रुपये के सामान की चोरी हुई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला