
वाराणसी, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । काशी शब्दोत्सव 2025 कार्यक्रम के बाद रविवार को लंका स्थित होटल अम्बेसडर में व्यवस्था टीम के साथ आयोजक मंडल ने समीक्षा बैठक की। बैठक में व्यवस्था में जुड़े वालेंटियर ने अपने सुझाव दिए, जिसका कार्यक्रम संयोजक डॉ हरेंद्र राय ने स्वागत किया।
काशी शब्दोत्सव कार्यक्रम में व्यवस्था में लगे शशांक ने अतिथि स्वागत में आई समस्या पर प्रकाश डाला। वही, व्यवस्था से जुड़े माधव ने कैम्पस में कार्यक्रम को बेहतर बताया और विषयों के चयन को भी अच्छा प्रयास बताया। किट वितरण को लेकर एक दिन पहले बांटने पर उन्होंने जोर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नौजवानों को मौका मिलना चाहिए। मास्कों टीम के हनुमान चालीसा का पाठ बेहद आनंदमय रहा।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह क्षेत्र प्रचार प्रमुख मनोजकांत, सह प्रांत प्रचार प्रमुख डॉ अम्बरीश राय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी राजेश सिंह, डॉ शैलेष मिश्रा, दिनेश पाठक, आशीष आशु, श्याम सिंह, पतंजलि एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र छात्राएं, सेवाज्ञ संस्थानम के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र