
देवरिया, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद में देवरिया में कलेक्ट्रेट से सेवानिवृत्त और कवि पं विश्वनाथ दुबे की पांचवीं पुण्यतिथि रविवार को उनके निवास स्थान रामनाथ देवरिया में मनाई गई। इस अवसर पर स्वर्गीय विश्वनाथ दुबे को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया।
पुण्यतिथि आयाेजन में उनके बड़े पुत्र और सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी सुधाकर दुबे ने कहा कि हमारे पिता जी सादगी से परिपूर्ण थे और उन्होंने करीब 38 साल तक एक सरकारी कर्मचारी के रूप में कई पटलों पर अपनी सेवा देने के बाद 1989 में सेवानिवृत्त हुए थे। इस दौरान व उनकी कविताएं विभिन्न अखबारों में प्रकाशित भी होती रहीं। स्वर्गीय दुबे के छोटे पुत्र एडवोकेट वेद प्रकाश दुबे ने कहा कि हमारे पिता जी पठन पाठन के पक्षधर रहे और उन्होंने अपने बच्चों को एक सही शिक्षा देकर समाज में एक अच्छा नागरिक बनाने क काम किया और उनके आशीर्वाद से आज उनके परिवार के सदस्य अपने अपने क्षेत्र में एक अच्छे मुकाम पर हैं।
इस अवसर कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रीतम मिश्रा, अधिवक्ता सुनील श्रीवास्तव, सतेन्द्र सिंह,प्रेम नरायन मणि, संदीप मिश्रा, बार के पूर्व अध्यक्ष बृज बांके तिवारी, उमेश मिश्रा, अजय यादव, हरिलाल यादव के साथ परिवार के संदीप दुबे, प्रणव द्विवेदी, शशांक द्विवेदी, निशंक द्विवेदी, गिरीजेश मिश्रा, अश्वनी द्विवेदी सहित कई लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक