
मुरादाबाद, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । बरेली में शनिवार को सम्पंन हुई उत्तर प्रदेश इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की 90वीं वार्षिक स्टेट कॉन्फ्रेंस में आईएमए मुरादाबाद वर्ष 2024-25 की इकाई को अवार्ड मिले। मुख्य अतिथि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, आईएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डा शरद अग्रवाल, यूपी आईएमए के अध्यक्ष डा पीके अग्रवाल, यूपी आईएमए के सचिव डा आशीष अग्रवाल ने सभी को सम्मानित किया।
आईएमए मुरादाबाद वर्ष 2024-25 की अध्यक्ष डा. प्रीति गुप्ता व सचिव डा. सुदीप कौर ने कहा कि मुरादाबाद आईएमए को पूरे प्रदेश में दूसरी सबसे उत्कृष्ट शाखा देने का सम्मान दिया जाना एक बड़ी उपलब्धि है और इसके लिए सभी सदस्यों का साथ और एकजुटता प्रशंसनीय हैं।
28 और 29 नवम्बर को बरेली में हुई यूपी आईएमए की 90वीं वार्षिक स्टेट कॉन्फ्रेंस में आईएमए मुरादाबाद वर्ष 2024-25 की इकाई को अवार्ड मिले। आईएमए मुरादाबाद वर्ष 2024-25 में अध्यक्ष डा. प्रीति गुप्ता, सचिव डा. सुदीप कौर, कोषाध्यक्ष डा. रूबी चुघ के साथ पूरी टीम का कार्य सरहानीय और प्रंशसनीय रहा है।
यूपी आईएमए स्टेट की 90वीं वार्षिक स्टेट कॉन्फ्रेंस में दस से भी अधिक अवॉर्ड्स दिए गए हैं। जिसमें मुख्य रूप से डा. प्रीति गुप्ता को डा. वीके कपूर अवार्ड पूरे प्रदेश की दूसरी उत्कृष्ट शाखा के अध्यक्ष के रूप में प्रदान किया गया। डा. बबीता गुप्ता को सर्वश्रेष्ठ महिला चिकित्सक, डा. सुदीप कौर को सर्वाेत्तम स्थानीय शाखा सचिव का पुरस्कार, डा. रूबी चुघ को राष्ट्रपति प्रशंसा पुरस्कार, डा. प्रगति गुप्ता को राष्ट्रपति प्रशंसा पुरस्कार, डा. निधि ठाकुर को बेस्ट सब चौप्टर चेयरमैन आईएमए-एएमएस का अवार्ड, डा.हिमांशु चतुर्वेदी को राष्ट्रपति प्रशंसा पुरस्कार अवार्ड मिला। डा. अनुराग अग्रवाल, डा. स्नेहा देशवाल को भी अवार्ड दिए गए। इसके साथ डा. प्रीति गुप्ता और डा. सुदीप को गोल्ड मेडल दिया गया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल