Uttar Pradesh

वास्तविक मतदाताओं को जोड़ना ही हमारा दायित्व : अनिल दीक्षित

बैठक के दौरान लिया गया छायाचित्र

कानपुर, 29 नवम्बर (Udaipur Kiran) । हम एक राजनैतिक दल के साथ- साथ सामाजिक कार्यकर्ता हैं। आज से करीब 22 वर्ष पूर्व 2003 में एस आई आर हुआ था। उसके बाद अब ये अवसर आया है और अगला अवसर शायद 20 वर्षों बाद आए। अगर हम वास्तविक मतदाता को इस अभियान में मतदाता न बनाए पाए तो हमारा सामाजिक कार्यकर्ता होने का क्या मतलब है। हमको जनता को जागरूक कर उसको गणना प्रपत्र जमा करने के लिए प्रेरित करना होगा। यह बातें शनिवार को भाजपा नगर अध्यक्ष उत्तर अनिल दीक्षित ने कही।

भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर जिले के जिला पदाधिकारियों और मंडल प्रभारियों की एक बैठक एसआईआर अभियान को लेकर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने जिले के करीब 1750 सक्रिय सदस्यों को कल से अपने अपने बूथ पर उतारने का निर्णय लिया।

इसके लिए कल से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य जो कि हर गली हर मोहल्ले में है वो घर घर जायेंगे और लोगों को गणना प्रपत्र जमा करने का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा ये चार दिसंबर से पहले का अंतिम रविवार है। कल युद्ध स्तर पर जिले के पदाधिकारी और मंडल प्रभारी अपने बूथ के साथ साथ तीन अन्य बूथों में घर घर कुंडी खड़का के लोगों के फार्म जमा कराएंगे। मंडल के पदाधिकारियों को दो दो बूथों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अतिरिक्त हमारा एक एक सक्रिय सदस्य कल सड़कों पर उतर कर एक एक घर जाएगा।

इसके अतिरिक्त हर पोलिंग स्टेशन के बाहर हेल्प डेस्क लगेगी जहां मतदाताओं को फॉर्म भरने में सहायता प्रदान की जाएगी, बहुमंजिला इमारतों के बाहर भी कैंप लगाकर वहां के निवासियों के गणना प्रपत्र जमा कराए जायेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के मन की बात सुनने के बाद भाजपा का एक एक कार्यकर्ता घर घर जाएगा और जनता से आग्रह कर उनके फॉर्म जमा कराएगा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप